दुनिया

नेपाल के बाद फ्रांस में आगजनी, सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अब तक 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

फ्रांस में चल रहा ये आंदोलन फिलहाल बिना किसी स्पष्ट नेतृत्व के तेजी से बढ़ रहा है। इसमें कुछ बड़ी मांगें हैं, जिनमें से कई बजट योजनाओं पर मामला अटका हुआ है। साथ ही असमानता के बारे में भी खूब शिकायतें हैं।

FollowGoogleNewsIcon

France Protests: नेपाल में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच फ्रांस में भी सरकार को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। पेरिस समेत कई शहरों में लोग सड़कों पर हैं और सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पेरिस और फ्रांस के अन्य स्थानों पर बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं, आगजनी की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के फैसले से खुश नहीं हैं, जिसमें उन्होंने सेबेस्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री बना दिया।

फ्रांस में बिगड़े हालात (प्रतीकात्मक फोटो- AP)

पुराना विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच शुरुआती घंटों में ही लगभग 200 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हालांकि, लोग अपने मकसद की ओर बढ़ रहे हैं और उनका इरादा सब बंद करने का है। उनके मूवमेंट का नाम 'Block Everything' है। ऑनलाइन शुरू हुए और गर्मियों में जोर पकड़ने वाले इस विरोध आंदोलन ने अब बड़े स्तर पर व्यवधान पैदा कर दिया। 80,000 पुलिसकर्मियों की असाधारण तैनाती के बावजूद लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए।

आगजनी, ट्रेनें रुकीं

गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलेउ ने कहा कि पश्चिमी शहर रेनेस में एक बस में आग लगा दी गई और एक बिजली लाइन को हुए नुकसान के कारण दक्षिण-पश्चिम में एक लाइन पर ट्रेनें रुक गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी विद्रोह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

End Of Feed