दुनिया

Israel Attack on Qatar: कतर पर इजरायल ने किया हमला, हमास के सीनियर नेताओं को बनाया टारगेट; मलबे में तब्दील हुए इमारत

Israel Attack on Qatar: इजरायल ने हमास के वरिष्ठ अधिकारिों पर हमला किया है। इजरायली सेना ने दोहा में कई विस्फोट किए। IDF ने दोहा के कटारा इलाके में हमला किया है। बता दें कि कतर हमास का शुभचिंतक और अमेरिका का करीबी माना जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

Israel Attack on Qatar: इजरायल ने हमास के वरिष्ठ अधिकारिों पर हमला किया है। इजरायली सेना ने दोहा में कई विस्फोट किए। IDF ने दोहा के कटारा इलाके में हमला किया है। बता दें कि कतर हमास का शुभचिंतक और अमेरिका का करीबी माना जाता है।

इजरायल ने कतर पर हवाई हमला किया।(फोटो सोर्स: AP)

कतर ने हमले को बताया कायराना

अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। कतर ने दोहा स्थित हमास के राजनीतिक मुख्यालय पर हुए "कायराना इजराइली हमले" की निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने इसे "सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन" बताया।

End Of Feed