दुनिया

'जाने के लिए नहीं बची कोई जगह...', अकालग्रस्त गाजा में गहराया संकट; इजरायल ने शहर खाली करने का दिया निर्देश

Israel Hamas Conflict: इजरायल की सेना ने भुखमरी की कगार पर पहले ही पहुंच चुके गाजा शहर के फलस्तीनियों को शनिवार को निर्देश दिया कि वे शहर को खाली कर दक्षिण स्थित मानवीय क्षेत्र में चले जाएं। अधिकांश परिवार लगभग दो वर्ष से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के कारण कई बार विस्थापित हो चुके हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Israel Hamas Conflict: इजरायल की सेना ने भुखमरी की कगार पर पहले ही पहुंच चुके गाजा शहर के फलस्तीनियों को शनिवार को निर्देश दिया कि वे शहर को खाली कर दक्षिण स्थित मानवीय क्षेत्र में चले जाएं। इजरायल ने शनिवार को इसी के साथ शहर की बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया।

इजरायल ने गाजा को खाली करने का दिया निर्देश (फोटो साभार: AP)

सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि गाजा शहर से बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने से मानवीय संकट की स्थिति और विकराल हो सकती है। खाद्य संकट के मद्देनजर दुनिया के अग्रणी संगठन ने शहर को अकालग्रस्त घोषित कर दिया है।

'इजरायल ने शिविरों पर की बमबारी'

अधिकांश परिवार लगभग दो वर्ष से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के कारण कई बार विस्थापित हो चुके हैं और उनका कहना है कि उनके पास जाने के लिए कोई स्थान नहीं बचा है, क्योंकि इजरायली सेना ने बार-बार उन शिविरों पर बमबारी की है, जिन्हें उसने मानवीय क्षेत्र घोषित किया था।

End Of Feed