दुनिया

इजराइल ने गाजा पर हमले किए तेज ,Gaza पट्टी के ऊपर रात के आसमान में विस्फोटों से छा गई रौशनी

Israel Attacks on Gaza: रविवार देर रात से लेकर सोमवार तक गाजा पट्टी में विस्फोट दिखाई दिए, क्योंकि इजराइल ने गाजा शहर पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Israel Attacks on Gaza: गाजा शहर में, इजराइली सेना ने रविवार को एक और ऊंची इमारत को ध्वस्त कर दिया, जिसमें सैकड़ों विस्थापित फ़िलिस्तीनी रहते थे और शहर पर अपने हमले तेज करते हुए लोगों से दक्षिण की ओर जाने का आग्रह किया। इजराइल ने कहा कि रविवार को निशाना बनाई गई इमारत का इस्तेमाल हमास ने ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने के लिए किया था। हमास ने इस आरोप से इनकार किया है।

इजराइल ने गाजा शहर पर अपने हमले तेज़ कर दिए (फोटो:canva)

यह स्पष्ट नहीं है कि हमले में कितने लोग मारे गए या घायल हुए। यह गाजा शहर की तीसरी ऊंची इमारत है जिसे इतने दिनों में ध्वस्त किया गया है। इज़राइल हमास के बचे हुए आखिरी गढ़ पर कब्ज़ा करने के लिए अपने हमले तेज़ कर रहा है। उसने फ़िलिस्तीनियों से गाजा शहर के कुछ हिस्सों से भागकर दक्षिण में एक निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र में जाने का आग्रह किया है।

End Of Feed