दुनिया

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में होगा सेना का शासन! PM और राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद क्या बोली आर्मी?

Nepal Gen-Z Proetest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इस्तीफा दे दिया। अब तक हुई झड़पों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल हुए। हालात बिगड़ने पर नेपाली सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त बयान जारी कर नागरिकों से शांति और संयम बरतने की अपील की। सेना ने कहा कि बातचीत ही राजनीतिक संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का एकमात्र रास्ता है।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen-Z Proetest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन और सियासी उठापटख के बाद नेपाी सेना ने देशवासियों से शांति की अपील की है। सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने मंगलवार को एक संयुक्त अपील जारी कर प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और बातचीत के ज़रिए संकट का समाधान निकालने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से राजनीतिक बातचीत के ज़रिए समस्या का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का भी आह्वान किया है।

नेपाली सेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।(फोटो सोर्स: AP)

नेपाली सेना ने कहा, चूंकि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा पहले ही स्वीकार कर लिया है, इसलिए हम सभी से संयम बरतने और इस कठिन परिस्थिति में जान-माल को और नुकसान न होने देने का आह्वान करते हैं।” संयुक्त बयान में आगे कहा गया, “बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण समाधान ही व्यवस्था और स्थिरता बहाल करने का एकमात्र रास्ता है।"

पीएम और राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

मंगलवार को केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे दे दिया है। पीएम के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।

End Of Feed