दुनिया

Nepal Gen Z Protest: नेपाल का अगला पीएम कौन? गृह मंत्री तक का नाम आ गया सामने, दिख रही राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवाओं का गुस्सा हिंसक आंदोलन में बदल गया। 20–25 साल के छात्रों और युवाओं ने संसद से लेकर सड़कों तक विरोध किया, जिसमें 19 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए। इस आंदोलन को ‘Gen-Z Revolution’ नाम दिया गया। युवाओं का कहना है कि सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि रोजगार, पढ़ाई और बिज़नेस का साधन है। बैन के कारण लाखों लोगों की आजीविका और शिक्षा प्रभावित हुई। सरकार ने इसे ‘रेगुलेशन’ बताया, लेकिन जनता ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला माना।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen Z Revolution: नेपाल के युवाओं ने केपी ओली शर्मा की सत्ता को उखाड़ कर फेंक दी है। युवाओं के गुस्से की आग ने नेपाल में राजनीतिक भूचाल ला दिया। 20 से 25 साल के युवाओं ने संसद से लेकर सड़क तक हिंसक प्रदर्शन को अंजाम दिया। .पुलिस और जनता के बीच हुई झड़प में 19 लोगों की जान चली गई।

नेपाल में जेन जी आंदोलन की पूरी कहानी।(फोटो सोर्स: AP)

200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस प्रदर्शन को ‘जेन जी रिवॉल्यूशन’ (Gen-Z Revolution) नाम दिया गया। सवाल ये है कि आखिर एक लोकतांत्रिक सरकार ने ऐसा क्या किया, जिसकी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं ने देश का सत्ता ही पलट दिया।

प्रधानमंत्री की रेस में ये 2 नाम सबसे आगे

केपी ओली के सत्ता से चले जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि नेपाल की कमान अब किसे सौंपी जाएगी। इसी कड़ी में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। पहला है काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह (बालेन शाह) और नेपाल के वरिष्ठ नेता डॉ. शेखर कोईराला।

End Of Feed