दुनिया

Nepal Protests: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन से बिगड़े हालात, PM ओली का घर फूंका, एक-एक VIDEO में देखें नेपाल में मचा पूरा बवाल

नेपाल में हिंसा बढ़ती ही जा रही है। Gen- Z के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। सड़कों पर आगजनी और पथराव से स्थिति बिगड़ गई है। जगह-जगह कर्फ्यू लगे हैं। यह प्रदर्शन फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने के बाद सरकार के विरोध में शुरू हुआ। अब जहां पीएम ओली ने भी कई मंत्रियों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen-Z Protests: नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कुछ ही घंटों बाद, मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके तत्काल इस्तीफे की बढ़ती मांगों के बीच विरोध प्रदर्शनों हिंसक होता चला गया। बेशक कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों लगाए गए थे।

नेपाल में हालात बिगड़ चुके हैं। Gen-Z का लगातार प्रदर्शन जारी है। (Photo- AP)

प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के खुमालतार स्थित प्रधानमंत्री ओली, नेपाल के राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के आवास में तोड़फोड़ की और काठमांडू के बुधनीलकांठा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने प्रदर्शन किया। आइए वीडियो में देखते हैं कैसे Gen-Z प्रदर्शन ने नेपाल में पूरी तरह से बिगाड़ दिया।

केपी ओली का इस्तीफा

नेपाल के पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया बैन को लेकर सरकार के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के 26 घंटे बाद ओली ने इस्तीफा दिया है। प्रदर्शन की वजह नेपाल सरकार का सोशल मीडिया पर बैन था। साथ ही Gen-Z प्रदर्शनकारी ओली सरकार पर करप्शन का आरोप लगा रहे थे।

End Of Feed