दुनिया

सीमापार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हुआ उत्तर कोरियाई नागरिक; सेना ने दबोचा

South Korea-North Korea Tension: उत्तर कोरिया का एक अज्ञात नागरिक कड़ी सुरक्षा वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हो गया जिसे बाद में सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि सेना ने गुरुवार रात सैन्य सीमा रेखा के मध्य-पश्चिमी हिस्से के पास एक व्यक्ति को देखा और उसका पीछा किया।

FollowGoogleNewsIcon

South Korea-North Korea Tension: उत्तर कोरिया का एक अज्ञात नागरिक कड़ी सुरक्षा वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हो गया जिसे बाद में सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया। दक्षिण कोरिया की सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया शख्स को पकड़ा

क्या है पूरा मामला?

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि सेना ने गुरुवार रात सैन्य सीमा रेखा के मध्य-पश्चिमी हिस्से के पास एक व्यक्ति को देखा और उसका पीछा किया। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि प्राधिकारी घुसपैठ के इस मामले की जांच करेंगे, हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि वे इसे देश (उत्तर कोरिया को) छोड़कर भागने की कोशिश मानते हैं या नहीं।

दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से किसी असामान्य सैन्य गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनों में तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने हाल में दक्षिण कोरिया की तरफ कचरे से भरे हजारों गुब्बारे छोड़े, जबकि दक्षिण कोरिया ने लाउडस्पीकर के जरिए उत्तर कोरिया विरोधी प्रचार प्रसार किया।

End Of Feed