दुनिया

'इन हमलों से मैं रोमांचित नहीं हूं', दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि 'इससे वह रोमांचित नहीं हैं...यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हम बंधकों को वापस चाहते हैं। दोहा में जिस तरीके से चीजें हुई हैं उसे लेकर हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Donald Trump : कतर की राजधानी दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि 'इससे वह रोमांचित नहीं हैं...यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हम बंधकों को वापस चाहते हैं। दोहा में जिस तरीके से चीजें हुई हैं उसे लेकर हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। खासकर, जब बात मध्य पूर्व की आती है तो मैं किसी भी चीज से हैरान नहीं होता हूं।' बता दें कि इजरायल ने हमास के नेताओं को निशाना बनाते हुए दोहा में हमले किए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। तस्वीर-AP

हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला

इजरायल ने गाजा में संघर्ष विराम के अमेरिकी प्रस्ताव के बीच मंगलवार को कतर में हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किया। इसके बाद हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायली हमले में उसके सभी शीर्ष नेताओं की जान बच गई, लेकिन निचले दर्जे के पांच सदस्यों की मौत हुई है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल ने कतर में हमला करने से पहले अमेरिका को सूचित कर दिया था। अमेरिका ने कहा कि उसने कतर को भी इसकी जानकारी दे दी थी।

इजरायली हमला एक "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" -ट्रंप

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने पत्रकारों से कहा कि पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने हमले के संबंध में कतर को आगाह कर दिया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि इजरायली हमला एक "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" है जिससे क्षेत्र में शांति को बढ़ावा नहीं मिलेगा। लेविट ने कहा कि ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर “अपने विचार और चिंताएं स्पष्ट रूप से व्यक्त कीं।” हमास ने एक बयान में कहा कि उसके शीर्ष नेता हमले में बच गए, लेकिन निचले स्तर के पांच सदस्य मारे गए, जिनमें गाजा के लिए हमास के नेता और शीर्ष वार्ताकार खलील अल-हय्या का बेटा भी शामिल है।

End Of Feed