दुनिया

'PM मोदी के साथ ट्रंप की 'निजी केमेस्ट्री' अब इतिहास की बात', बोल्टन के फिर निशाने पर ट्रंप

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत अच्छे रिश्ते थे लेकिन यह 'निजी केमेस्ट्री बीते दिनों की बात हो गई है।' पूर्व एनएसए ने आगाह करते हुए कहा कि 'अमेरिका नेताओं के साथ करीबी रिश्ते वैश्विक नेताओं को 'बुरे हालात' से बचा नहीं सकते।'

FollowGoogleNewsIcon

John Bolton : भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने घर में बुरी तरह घिर गए हैं। अमेरिका के पूर्व अधिकारी और विशेषज्ञ भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के उनके फैसले की आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप की मुखर आलोचना करने वालों में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन भी शामिल हैं। टैरिफ को लेकर ट्रंप की कई बार आलोचना कर चुके इस पूर्व अधिकारी ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को निशाने पर लिया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं बोल्टन। तस्वीर-AP

'निजी केमेस्ट्री अब बीते दिनों की बात'

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बोल्टन ने कहा है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत अच्छे रिश्ते थे लेकिन यह 'निजी केमेस्ट्री अब बीते दिनों की बात हो गई है।' पूर्व एनएसए ने आगाह करते हुए कहा कि 'अमेरिका नेताओं के साथ करीबी रिश्ते वैश्विक नेताओं को 'बुरे हालात' से बचा नहीं सकते।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed