दुनिया

जल उठा नेपाल: सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का विद्रोह, संसद में घुसी भीड़, सुरक्षाबलों ने काठमांडू किया सील

बता दें कि नेपाल ने गुरुवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में पंजीकरण कराने में विफल रहे थे।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Govt Ban Social Media: नेपाल में अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ युवा जनता ने विद्रोह कर दिया है। इसे लेकर युवा काठमांडू में व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया। भारी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर काठमांडू में रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने काठमांडू को घेर लिया है। बता दें कि नेपाल ने गुरुवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में पंजीकरण कराने में विफल रहे थे।

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा

फैसले के विरोध में उतरे युवा, पुलिस ने चलाई गोलियां

इस फैसले का नेपाल में युवा जमकर विरोध कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और हवा में गोलियां चलाईं। भारी भीड़ मानने को तैयार नहीं दिखी और पुलिस व सुरक्षाबलों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़ संसद की दीवार फांदकर अंदर घुस गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ और सोशल मीडिया बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा संसद भवन में घुसने के बाद आज होने वाली राष्ट्रीय सभा की बैठक स्थगित कर दी गई है।

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने चेताया

वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने रविवार को अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर बोलते हुए कहा कि देश को कमज़ोर किया जाना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जबकि विभिन्न समूहों ने इस कदम का विरोध किया। नेपाल ने गुरुवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों को पंजीकरण के लिए 28 अगस्त से सात दिन का समय दिया गया था।

End Of Feed