दुनिया

'बयानों के साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए...': जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ किया प्रतिबंधों का आह्वान

Ukraine-Russia War: रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला किया है, जिसके बाद उन्होंने रूस पर कड़े एक्शन की मांग की है. जेलेंस्की ने कहा कि कई ड्रोन बेलारूस से यूक्रेनी हवाई क्षेत्र में घुस आए थे। कीव में मंत्रियों के मंत्रिमंडल की इमारत को काफी नुकसान हुआ है, हमलों के बाद इसकी ऊपरी मंजिलों में आग लग गई। उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन के अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Volodymyr Zelenskyy on Russia: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। बीते दिन रूस द्वारा यूक्रेन पर सबसे बड़े हवाई हमले के बाद उन्होंने यह अपील की है। X पर कई पोस्टों में, जेलेंस्की ने कहा कि नेताओं और संस्थानों के बयानों के साथ 'रूस और रूस से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंध' जैसी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस को टैरिफ और व्यापार प्रतिबंधों के माध्यम से घेरा जाना चाहिए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Photo- PTI)

स्वीकार करेंगे या बर्दाश्त करेंगे

उन्होंने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि आज हमने इस हमले पर अपने सहयोगियों की व्यापक प्रतिक्रिया देखी। स्पष्ट रूप से, रूस और भी बेशर्म हमलों के साथ यूक्रेन को पीड़ा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। यह एक स्पष्ट संकेत है कि पुतिन दुनिया की परीक्षा ले रहे हैं कि वे इसे स्वीकार करेंगे या बर्दाश्त करेंगे।'

बयानों के साथ कड़ी कार्रवाई भी हो

जेलेंस्की ने कहा कि रूस के खिलाफ कई देश बयान देते हैं लेकिन बयानों के साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए। यह रूस और रूस से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध के साथ होनी चाहिए। उनको नुकसान महसूस होना चाहिए। यही बात वास्तव में जरूरी है।'

End Of Feed