दुनिया

ट्रंप व्हाइट हाउस में Tech CEO's के साथ करेंगे डिनर, गेस्ट लिस्ट में 'एलन मस्क' का नाम नहीं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में गेट्स, कुक, ज़करबर्ग और पिचाई समेत टेक दिग्गजों की मेजबानी करने जा रहे हैं, कभी उनके सहयोगी रहे एलन मस्क को इसका न्यौता नहीं दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में तकनीकी उद्योग के शीर्ष अधिकारियों के लिए डिनर आयोजित करेंगे, व्हाइट हाउस के अनुसार, इस डिनर में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के एक दर्जन अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (फाइल फोटो:canva)

गेस्ट लिस्ट में एक उल्लेखनीय अनुपस्थिति एलन मस्क की है, जो कभी ट्रंप के करीबी सहयोगी थे, और जिन्हें रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने सरकारी दक्षता विभाग चलाने का काम सौंपा था। इस साल की शुरुआत में मस्क और ट्रंप के बीच सार्वजनिक रूप से ब्रेकअप हो गया था।

End Of Feed