दुनिया

टेक CEO की बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने एलम मास्क को क्यों नहीं बुलाया?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में टेक जगत के दिग्गजों के एक समूह की मेजबानी की और उनकी कंपनियों द्वारा देश में किए जा रहे निवेश की जानकारी ली। लेकिन इस बैठक में टेक जगत के दुनिया के जानेमाने दिग्गज एलन मस्क नजर नहीं आए।

FollowGoogleNewsIcon

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों के एक समूह की मेजबानी की और उनकी कंपनियों द्वारा देश में किए जा रहे निवेश की जानकारी ली। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में एक तकनीकी सीईओ डिनर की मेज़बानी की जिसमें बिल गेट्स और टिम कुक जैसे नेता शामिल हुए। लेकिन टेस्ला प्रमुख एलन मस्क इस बैठक में नहीं दिखे क्योंकि उन्हें बुलाया नहीं गया था। ट्रंप ने मस्क से मतभेद केक बावजूद हाल ही में मस्क से GOP में फिर से शामिल होने का आग्रह करते हुए उन्हें "80% सुपर जीनियस बताया था।

टेक मीटिंग में नहीं दिखे एलन मस्क - (फोटो - AP)

व्हाइट हाउस ने रोज़ गार्डन डिनर में मस्क की अनुपस्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है। राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी रहे मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहन कर क्रेडिट, सरकारी अनुबंधों और यहां तक कि एपस्टीन फ़ाइलों से संबंधित आरोपों जैसे मुद्दों पर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाएं की थी जो खराब संबंध का कारण बना। इसके अलावा मस्क की हालिया गतिविधियां उनके पारंपरिक रिपब्लिकन संबंधों से और दूर जाने का संकेत देती है।

बैठक में नहीं दिखे एलन मस्क

मेहमानों की इस सूची में ट्रंप के करीबी रहे एलन मस्क शामिल नहीं थे। इस साल की शुरुआत में मस्क और ट्रंप के बीच एक नए विधेयक को लेकर विवाद हुआ था और दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर काफी कड़ी टिप्पणियां की थीं। मेहमानों के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में मस्क के प्रतिद्वंद्वी रहे ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और पेमेंट प्रॉसेसिंग कंपनी ‘शिफ्ट4’ के संस्थापक जेरेड इसाकमैन भी शामिल थे।

End Of Feed