दुनिया

रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला सही, जेलेंस्की ने किया ट्रंप का पुरजोर समर्थन

मोदी-पुतिन मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि रूस के साथ सौदे जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाना एक सही विचार है।

FollowGoogleNewsIcon

रूस से तेल खरीद पर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सही ठहराया है। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई हालिया मुलाकात का मतलब रूस पर प्रतिबंधों का उल्टा असर पड़ना है, वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मॉस्को के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाने के अमेरिका के कदम का समर्थन किया और इसे सही विचार बताया।

जेलेंस्की ने किया ट्रंप का समर्थन (AP)

रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना सही

मोदी-पुतिन मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि रूस के साथ सौदे जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाना एक सही विचार है। जेलेंस्की से पूछा गया था, आपने इस हफ्ते मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक देखी...राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे चीन के साथ गलत रास्ते पर चले गए हैं...जब आपने मोदी को वहां देखा, जिन्होंने रूस की मदद की है, तो उन पर प्रतिबंध लगाने की योजना भी उल्टी पड़ गई।

पिछले महीने अमेरिका के अलास्का में ट्रंप के साथ पुतिन की मुलाकात के लिए उनके भव्य स्वागत के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने कहा, यह अफसोस की बात है कि यूक्रेन वहां नहीं था। जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति के मॉस्को आने के निमंत्रण को अस्वीकार करते हुए कहा कि ट्रंप ने पुतिन को वो दिया जो वो चाहते थे...वो अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे... पुतिन सबको दिखाना चाहते थे कि वो वहां मौजूद हैं। वो कीव आ सकते हैं... मैं मॉस्को नहीं जा सकता जब मेरा देश मिसाइलों के घेरे में हो।

End Of Feed