कृषि

2025-26 में कृषि विकास दर 3.5% तक पहुंचने की उम्मीद, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बात

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3 से 3.5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। खरीफ सीजन से पहले किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए 29 मई से 15 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 1.30 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है। भारतीय मौसम विभाग ने इस वर्ष सामान्य से बेहतर मानसून का पूर्वानुमान जताया है, जिससे कृषि उत्पादन को बल मिलेगा। अभियान में आईसीएआर के वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केंद्रों की टीमें प्रतिदिन गांवों में जाकर किसानों को प्रशिक्षित करेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में देश का कृषि क्षेत्र 3 से 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कृषि में 1.5 से 2 प्रतिशत की वृद्धि को भी अच्छा माना जाता है, जबकि भारत इससे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

2025-26 में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी: शिवराज सिंह चौहान

खरीफ की बुवाई से पहले किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से सरकार 15 दिवसीय अखिल भारतीय अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 29 मई से शुरू होगा और इसका लक्ष्य देशभर के 723 जिलों के 65,000 गांवों में 1.30 करोड़ किसानों तक पहुंचना है।

भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा और 27 मई तक केरल पहुंच सकता है, जो सामान्य तिथि से पांच दिन पहले है। ऐसे अनुकूल मौसम के कारण खरीफ फसल की बुवाई पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

End Of Feed