कृषि

Banarasi Paan: ई-नाम पोर्टल पर 7 नए कृषि प्रोडक्ट्स शामिल, बनारसी पान भी लिस्ट में

e-NAM platform, Banarasi Paan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि किसानों को बेहतर बाजार अवसर और मूल्य प्रदान करने के उद्देश्य से ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) मंच पर सात नए उत्पाद जोड़े गए हैं। इन उत्पादों में गन्ना, मरचा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान और बनारसी पान शामिल हैं। इसके साथ ही ई-नाम पर कुल प्रोडक्ट्स की संख्या अब 238 हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

e-NAM platform, Banarasi Paan : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को किसानों के लिए बेहतर अवसर और मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) प्लेटफॉर्म पर बनारसी पान समेत 7 अतिरिक्त प्रोडक्ट्स को जोड़ा गया है।

केंद्र ने ई-नाम मंच पर बनारसी पान सहित 7 नए प्रोडक्ट्स जोड़े (तस्वीर-istock)

ई-नाम में शामिल नए प्रोडक्ट

अब जोड़े गए उत्पाद इस प्रकार हैं:- गन्ना, मरचा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान, बनारसी पान। इन प्रोडक्ट्स के साथ ई-नाम प्लेटफॉर्म पर कुल कृषि वस्तुओं की संख्या बढ़कर 238 हो गई है।

किसानों को मिलेगा बेहतर बाजार मूल्य

सरकारी बयान के मुताबिक इस कदम से किसानों को बेहतर बाजार पहुंच, मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता मिल सकेगी, जिससे उनकी आय और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

End Of Feed