Moti ki Kheti: ये राज्य बना भारत का नया मीठे पानी के मोती उत्पादन केंद्र, किसानों मिल रही है मोती की खेती की ट्रेनिंग

मोती की खेती: किसानों को मिल रहा सीपियों को सोने में बदलने का प्रशिक्षण (तस्वीर-Canva)
Moti ki Kheti, pearl production: झारखंड तेजी से भारत के मीठे पानी के मोती उत्पादन के क्षेत्र में उभर रहा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर ग्रामीण युवाओं और किसानों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और बुनियादी ढांचा विकसित कर रहे हैं।
पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत हजारीबाग मोती उत्पादन क्लस्टर
इस क्षेत्र के विकास को तेजी तब मिली जब केंद्र सरकार ने झारखंड के सहयोग से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत हजारीबाग को ₹22 करोड़ के निवेश के साथ प्रथम मोती उत्पादन क्लस्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया।
कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र
2019-20 में शुरू हुई इस पायलट परियोजना ने अब रूप ले लिया है एक स्ट्रक्चर्ड इकोसिस्टम का, जिसमें राज्य भर में किसानों को मोती की खेती की तकनीक सिखाने के लिए ट्रेनिंग केंद्र बनाए गए हैं। 2024 में रांची में स्थापित पुर्टी एग्रोटेक ट्रेनिंग सेंटर इस क्रांति का केंद्र बना है, जिसने अब तक 132 से अधिक किसानों को उन्नत मोती उत्पादन की तकनीकें सिखाई हैं।
गोल मोती उत्पादन पर विशेष जोर
एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियर बुधन सिंह पुर्टी कहते हैं, “गोल मोती उत्पादन अधिक लाभदायक है, इसलिए हम इसी पर केंद्रित हैं।” ट्रेनिंग में सर्जिकल ग्राफ्टिंग तकनीकों, उपकरणों के उपयोग और पश्चात प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाती है, जो मोतियों की गुणवत्ता और उत्तरजीविता दर बढ़ाने में मदद करते हैं।
अकादमिक और व्यावसायिक ट्रेनिंग से रोजगार के अवसर
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज ने 6 महीने से डेढ़ साल तक के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं, जो अकादमिक ज्ञान को क्षेत्रीय अनुभव के साथ जोड़ते हैं। प्रोफेसर रितेश कुमार शुक्ला पीटीआई-भाषा को बताया कि यह क्षेत्र युवाओं को रोजगार देगा और उद्यमशीलता कौशल विकसित करेगा। झारखंड अब मीठे पानी के मोती उत्पादन में देश का प्रमुख केंद्र बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किसानों और युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

चीन लेने वाला है ऐसा फैसला, भारत के किसानों पर पड़ेगा जिसका सीधा असर

Mansoon 2025 : बादलों ने जमकर बुझाई धरती की प्यास, खरीफ फसल की बुआई में आया उछाल; IMD का क्या है अलर्ट

गन्ने की फसल के लिए आए अच्छे दिन! फूड सचिव ने क्यों कही ये बात

IFFCO के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बने के जे पटेल, चेयरमैन दिलीप संघाणी ने की घोषणा

पीएम किसान संपदा योजना के लिए बजट में बढ़ोतरी, फूड प्रोसेसिंग को मिलेगी नई ताकत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited