कृषि

Moongphali Production: बुंदेलखंड बना मूंगफली उत्पादन का हब, यूपी सरकार दे रही जोरदार प्रोत्साहन

Moongphali Production: उत्तर प्रदेश सरकार मूंगफली की खेती को लगातार प्रोत्साहन दे रही है और खासतौर से बुंदेलखंड इलाका इसके लिए अनुकूल साबित हो रहा है। दावा किया गया कि सरकार के प्रयासों से ही उत्तर प्रदेश में मूंगफली की खेती का रकबा पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है।

FollowGoogleNewsIcon

Moongphali Production: उत्तर प्रदेश सरकार मूंगफली की खेती को लगातार बढ़ावा दे रही है, खासतौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र में। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया गया कि राज्य में पिछले एक दशक में मूंगफली की खेती का रकबा तेजी से बढ़ा है।

उत्तर प्रदेश में मूंगफली की खेती को सरकार का बड़ा प्रोत्साहन

2013-2016 में केवल 2% था यूपी का योगदान

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुसार, 2013 से 2016 के बीच उत्तर प्रदेश का मूंगफली उत्पादन में देश के कुल रकबे में योगदान सिर्फ 2% था। उस समय भारत में मूंगफली का कुल उत्पादन 79 लाख टन था, जिसमें उत्तर प्रदेश का हिस्सा मात्र 10 लाख टन था।

अब तक ढाई गुना बढ़ा उत्पादन

बयान में कहा गया कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकारों के प्रयासों से अब उत्तर प्रदेश में मूंगफली का उत्पादन करीब ढाई गुना बढ़ चुका है। इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा बुंदेलखंड और उसके आस-पास के इलाकों में दर्ज किया गया है।

End Of Feed