कृषि

MSP: करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर, सरकार ने 14 खरीफ फसलों पर बढ़ाया MSP

MSP on Kharif Crops Increases: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार ने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • किसानों के लिए राहत की खबर
  • बढ़ाया गया MSP
  • खरीफ फसलों के लिए किया इजाफा

MSP on Kharif Crops Increases: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार ने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है। पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि नाइजरसीड (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) का नंबर है।

सरकार ने खरीफ फसलों के बढ़ाया MSP

ये भी पढ़ें -

यहां देखें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कैबिनेट ब्रीफिंग

कितना होगा धान का MSP

सरकार ने 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बुधवार को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

End Of Feed