कृषि

मुख्यमंत्री सुखू ने हिमाचल में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग को दिए ये खास निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग को संगठित और ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंचायत स्तर पर किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करने और एपीएमसी को किसानों को प्रेरित करने व प्राकृतिक उत्पादों की खरीद के लिए बेहतर साइलो स्थापित करने का आदेश दिया। सरकार प्राकृतिक गेहूं की खरीद कर रही है और किसानों को 60 रुपये प्रति किलो एमएसपी दे रही है। इसके साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग को ठोस और संगठित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। शिमला में आयोजित एक बैठक में उन्होंने अधिकारियों को किसानों तक सीधे पहुंचने और प्राकृतिक खेती को अपनाने के साथ ही उसके प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में सहयोग देने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री सुखू ने हिमाचल में प्राकृतिक खेती बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों के पंजीकरण को सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पहल में सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जाएगी ताकि ठोस परिणाम सामने आ सकें।

सुखू ने एपीएमसी (APMC) के अध्यक्षों से किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति प्रेरित करने और हरसंभव सहायता देने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी एपीएमसी से गेहूं, मक्का और कच्ची हल्दी जैसे प्राकृतिक उत्पादों की खरीद के लिए उन्नत श्रेणी के साइलो स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

End Of Feed