कृषि

गेहूं की सरकारी खरीद 2025-26 में 2.86 करोड़ टन पहुंची, पिछले साल से अधिक

2025-26 के विपणन सत्र में अब तक 2.86 करोड़ टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों ने अधिक गेहूं खरीदा है। कुल मिलाकर करीब 22.7 लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग 62,346 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। हालांकि, कुल लक्ष्य 3.12 करोड़ टन से थोड़ा पीछे हैं, लेकिन कटाई का अधिक हिस्सा पहले तीन महीनों में होता है।
wheat

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

चालू विपणन सत्र 2025-26 में अब तक सरकारी खरीद के तहत 2.86 करोड़ टन गेहूं खरीदा गया है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। यह जानकारी सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में दी गई है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, यह खरीद 2022-23 विपणन सत्र के बाद सबसे अधिक है। इस साल गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.53 करोड़ टन रहने की संभावना है। जबकि पिछले विपणन सत्र 2024-25 में कुल सरकारी खरीद 2.66 करोड़ टन रही थी।

हालांकि अभी तक हुई खरीद 2025-26 सत्र के लिए निर्धारित 3.12 करोड़ टन के लक्ष्य से कम है, लेकिन खरीद का अधिकांश हिस्सा पहले तीन महीनों में ही होता है क्योंकि विपणन सत्र अप्रैल से मार्च तक चलता है।

मुख्य राज्यों में खरीद में बढ़ोतरी

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और अन्य सरकारी एजेंसियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद करती हैं। इस बार पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों ने पिछले साल की तुलना में अधिक गेहूं की खरीद की है। 16 मई तक पंजाब ने 1.15 करोड़ टन, मध्य प्रदेश ने 74 लाख टन, हरियाणा ने 70.1 लाख टन और राजस्थान ने 16.4 लाख टन गेहूं खरीदा है।

किसानों को एमएसपी का भुगतान

खरीद पर करीब 22.7 लाख किसानों को लगभग 62,346.23 करोड़ रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य भुगतान किया जा चुका है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में गेहूं की कटाई पूरी हो चुकी है, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी आंशिक कटाई बाकी है।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited