कृषि

अब दुबई पहुंचेगा यूपी का दशहरी आम, लखनऊ से पहला सीधा निर्यात, किसानों को मिला इंटरनेशनल ऑर्डर

उत्तर प्रदेश से पहली बार 1,200 किलोग्राम दशहरी आम (400 बक्से) को हवाई मार्ग से दुबई भेजा गया है। यह निर्यात लखनऊ और मलिहाबाद की दो एफपीओ (इरादा और मलिहाबाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी) द्वारा किया गया है। दुबई की कंपनी वरग्रो ट्रेडिंग LLC ने ऑर्डर दिया है, जिसकी कुल कीमत करीब 2,992 अमेरिकी डॉलर है। यह कदम यूपी के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजार में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश का मशहूर दशहरी आम सीधे दुबई की फ्लाइट पकड़ चुका है। जी हां, यूपी से पहली बार सीधे हवाई मार्ग से 1,200 किलो दशहरी आम, यानी करीब 400 बक्से, दुबई भेजे गए हैं। हर बक्से में 3 किलो आम था। इस खेप की कीमत करीब 2,992 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग ₹2.5 लाख है। और सबसे अच्छी बात यह है कि ये आम लखनऊ और मलिहाबाद के किसानों ने खुद एक्सपोर्ट किए हैं। ये काम किया है इरादा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और मलिहाबाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने। और हां, ये पहली बार हुआ है कि इन किसानों ने सीधे अपने दम पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री मारी है!

उत्तर प्रदेश के दशहरी आम का दुबई को पहला सीधा निर्यात (प्रतीकात्मक फोटो)

इस मौके पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने खुद हरी झंडी दिखाई और कहा कि ये यूपी के किसानों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अब आम का एक्सपोर्ट तेज़ी से बढ़ रहा है और हमारा मकसद है कि यूपी के आम की मिठास अब पूरी दुनिया तक पहुंचे।

जिन आमों को हम यहाँ मजे से खाते हैं, वही अब दुबई की मंडियों में बिक रहे हैं। इससे किसानों को अच्छी कमाई भी होगी और इंटरनेशनल पहचान भी मिलेगी।

End Of Feed