Moongphali Production: बुंदेलखंड बना मूंगफली उत्पादन का हब, यूपी सरकार दे रही जोरदार प्रोत्साहन

उत्तर प्रदेश में मूंगफली की खेती को सरकार का बड़ा प्रोत्साहन
Moongphali Production: उत्तर प्रदेश सरकार मूंगफली की खेती को लगातार बढ़ावा दे रही है, खासतौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र में। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया गया कि राज्य में पिछले एक दशक में मूंगफली की खेती का रकबा तेजी से बढ़ा है।
2013-2016 में केवल 2% था यूपी का योगदान
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुसार, 2013 से 2016 के बीच उत्तर प्रदेश का मूंगफली उत्पादन में देश के कुल रकबे में योगदान सिर्फ 2% था। उस समय भारत में मूंगफली का कुल उत्पादन 79 लाख टन था, जिसमें उत्तर प्रदेश का हिस्सा मात्र 10 लाख टन था।
अब तक ढाई गुना बढ़ा उत्पादन
बयान में कहा गया कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकारों के प्रयासों से अब उत्तर प्रदेश में मूंगफली का उत्पादन करीब ढाई गुना बढ़ चुका है। इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा बुंदेलखंड और उसके आस-पास के इलाकों में दर्ज किया गया है।
बुंदेलखंड को मिल रहा विशेष फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार का ध्यान खासतौर पर बुंदेलखंड पर केंद्रित है। विश्व बैंक समर्थित 'यूपी एग्रीज' परियोजना के तहत झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट जिलों को शामिल किया गया है। इस योजना में झांसी को मूंगफली क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे राज्य से मूंगफली का निर्यात भी बढ़ेगा।
कई जिलों में हो रही है मूंगफली की खेती
बुंदेलखंड के अलावा अन्य जिलों में भी मूंगफली की खेती हो रही है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, मैनपुरी, हरदोई, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, बदायूं, एटा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर और श्रावस्ती।
किसानों को एमएसपी का लाभ
किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार मूंगफली की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कर रही है। वर्तमान में एमएसपी 6,783 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
नेफेड और एनसीसीएफ को सौंपी गई खरीद की जिम्मेदारी
एमएसपी पर मूंगफली की खरीद के लिए सरकार ने विभिन्न एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है। नेफेड: मैनपुरी, हरदोई, इटावा, एनसीसीएफ: फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, बदायूं, एटा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर और श्रावस्ती से किसानों से मूंगफली की सीधी खरीद कर रही है। (भाषाा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

Potato Varieties: देश में आलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 4 नई किस्मों को मंजूरी, जानें इनकी खूबियां

Tea Leaves MSP: हरी चाय पत्तियों के लिए एमएसपी की मांग, छोटे उत्पादकों ने क्यों की ये डिमांड

चीन लेने वाला है ऐसा फैसला, भारत के किसानों पर पड़ेगा जिसका सीधा असर

Mansoon 2025 : बादलों ने जमकर बुझाई धरती की प्यास, खरीफ फसल की बुआई में आया उछाल; IMD का क्या है अलर्ट

गन्ने की फसल के लिए आए अच्छे दिन! फूड सचिव ने क्यों कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited