कृषि

Potato Price Crash, किसानों को हो रहा करोड़ों का घाटा

पश्चिम बंगाल में थोक बाजार में आलू की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिससे किसानों को मोटा नुकसान हुआ है। इस साल बंगाल के कोल्ड स्टोरेज में 70.85 लाख मीट्रिक टन आलू स्टोर किया गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इनमें से करीब 10 लाख टन आलू पिछली बार लॉकडाउन की वजह से बचे हुए स्टॉक का हिस्सा है।

FollowGoogleNewsIcon

पश्चिम बंगाल में थोक बाजार में आलू की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिससे किसानों और कोल्ड स्टोरेज (ठंडे भंडारण केंद्रों) के मालिकों को बड़ा नुकसान हो रहा है। वेस्ट बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (WBCSA) ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और सरकार से तुरंत मदद की मांग की है ताकि ग्रामीण इलाकों में फैलते आर्थिक संकट को रोका जा सके।

Potato (Pic Credit: iStock)

संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार राणा ने कहा कि किसानों के पास इस साल करीब 80% आलू का भंडार है, लेकिन थोक और खुदरा कीमतों में अंतर के कारण उन्हें घाटा हो रहा है। उन्होंने कहा, “आलू की खेती और उसका भंडारण करने वाला पूरा सिस्टम खतरे में है।”

कितना है आलू स्टॉक?

इस साल बंगाल के कोल्ड स्टोरेज में 70.85 लाख मीट्रिक टन आलू स्टोर किया गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इनमें से करीब 10 लाख टन आलू पिछली बार लॉकडाउन की वजह से बचे हुए स्टॉक का हिस्सा है।

End Of Feed