ऑटो

GST rate cuts: 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी ये 65 कारें, खरीदने का प्लान है तो लिस्ट चेक कर लें

GST Rate Cuts On Cars: जीएसटी 2.0 के बाद जिन गाड़ियों की कीमत में कटौती हुई है उनमें Toyota, Mahindra, Tata से लेकर हुंडई तक की गाड़ियां शामिल हैं। इस लिस्ट में हम आपको 65 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतों में कटौती हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

तीन सितंबर 2025 को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक के बाद जीएसटी के चार स्लैब को खत्म कर दिया और दो स्लैब हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि अब सिर्फ दो ही जीएसटी स्लैब होंगे और वे 5% और 18% होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि छोटी गाड़ियों पर 18% जीएसटी लगेगी। जीएसटी की दरों में हुए इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रहा है। तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की घोषणा की है।

65 cars will become cheaper from september 22/Photo- Timesnowhindi

जिन पेट्रोल, एलपीजी या सीएनजी कारों का इंजन 1200 सीसी तक है और जिनकी लंबाई 4000 मिमी से कम है, उन पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। इसी तरह, 1500 सीसी तक के इंजन वाली और 4000 मिमी से कम लंबाई वाली डीजल कारों पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। एम्बुलेंस, गुड्स ट्रांसपोर्ट वाहन और ट्रैक्टर (कुछ अपवादों को छोड़कर) पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

1200 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली या 4000 मिमी से ज्यादा लंबी पेट्रोल या हाइब्रिड गाड़ियों और 1500 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली या 4000 मिमी से ज्यादा लंबी डीजल या हाइब्रिड गाड़ियों पर जीएसटी अब 40% लगेगा। 1500 सीसी से ज्यादा इंजन, 4000 मिमी से ज्यादा लंबाई और 170 मिमी से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली एसयूवी पर भी 40% जीएसटी लगेगा। आइए उन गाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनकी कीमतों में कटौती हुई है...

End Of Feed