ऑटो

GST Reforms 2025: नई जीएसटी दरें लागू होने पर कितनी सस्ती हो जाएगी बाइक, विस्तार से समझें

GST Reforms 2025 Impact On Bikes: मोटरसाइकिल और स्कूटर को लग्जरी की जगह आवश्यक परिवहन साधन माना जाए। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) भी पहले 18% जीएसटी की सिफारिश कर चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

केंद्र सरकार त्योहारों से पहले आम जनता को राहत देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि मोटरसाइकिल और स्कूटर पर लगने वाला जीएसटी टैक्स जल्द ही कम किया जा सकता है। अभी पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों पर 28% जीएसटी लिया जाता है। वहीं, 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अतिरिक्त 3% सेस भी जुड़ जाता है, जिससे कुल टैक्स 31% तक पहुंच जाता है।

GST Reforms 2025 ON Bikes/Photo-CANVA

18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जीएसटी 2.0 फ्रेमवर्क के तहत टू-व्हीलर्स को सीधे 18% जीएसटी स्लैब में शामिल करने की योजना बना रही है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लंबे समय से यह मांग कर रही थी कि मोटरसाइकिल और स्कूटर को लग्जरी की जगह आवश्यक परिवहन साधन माना जाए। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) भी पहले 18% जीएसटी की सिफारिश कर चुकी है।

जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुआ फैसला

जीएसटी दरों में बदलाव का सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर देखने को मिलेगा। इस रिफॉर्म के तहत, छोटी और किफायती गाड़ियों को बड़ी राहत दी गई है, जबकि लग्जरी और महंगी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाया गया है।

End Of Feed