ऑटो

Suzuki की इस दो लाख रुपये वाली बाइक में आई बड़ी दिक्कत, कंपनी ने मंगवाई वापस

Suzuki Gixxer 250 Recalled: सुजुकी इंडिया ने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। मालिकों से नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाने का आग्रह किया जाएगा, जहां तकनीशियन मोटरसाइकिल की जांच कर आवश्यक मरम्मत करेंगे। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी।
Suzuki Gixxer 250 Recalled

Suzuki Gixxer 250 Recalled/photo- Suzuki

Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी एक बाइक को वापस मंगवाया है। कंपनी ने क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिलों, गिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) और गिक्सर SF 250 (Gixxer SF 250) की कुल 5,145 यूनिट्स के लिए रिकॉल नोटिस जारी किया है। यह रिकॉल कंपनी ने 14 अगस्त 2025 को घोषित किया।

रिकॉल का कारण

कंपनी के अनुसार, गिक्सर 250 रेंज में गलती से एक अन्य मॉडल का रियर ब्रेक कैलिपर असेंबली फिट कर दिया गया था। इस वजह से ब्रेक पैड और डिस्क के बीच सही संपर्क नहीं हो पा रहा है। समय के साथ यह खामी ब्रेक पैड के असमान घिसाव और ब्रेकिंग क्षमता में कमी का कारण बन सकती है। यह रिकॉल GSX250/F और GSX250 (XF1C/XF1D) मोटरसाइकिलों पर लागू होता है, जिनका निर्माण 2 फरवरी 2022 से 4 जून 2025 के बीच हुआ था। कुल 5,145 मोटरसाइकिलें इस रिकॉल के दायरे में आती हैं।

गाड़ियों की बिक्री के मामले में यह राज्य बना नंबर-1, टॉप-5 में उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत ये स्टेट

कंपनी की कार्रवाई

सुजुकी इंडिया ने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। मालिकों से नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाने का आग्रह किया जाएगा, जहां तकनीशियन मोटरसाइकिल की जांच कर आवश्यक मरम्मत करेंगे। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी।

मारुति-टाटा समेत ये कंपनियां लॉन्च करेंगी 25 नई SUV और कारें, पढ़ें कब होंगी लॉन्च

सुजुकी गिक्सर 250 की खासियतें

वर्तमान में बिक्री पर उपलब्ध सुजुकी गिक्सर 250 में

249cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

जो 26.1 bhp @ 9,300 rpm और 22.2 Nm टॉर्क @ 7,300 rpm पैदा करता है।

इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

बाइक का फ्यूल टैंक 12 लीटर का है, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी और कर्ब वजन 156–161 किलोग्राम (वेरिएंट के अनुसार) है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited