ऑटो

Hyundai ने लॉन्च की Creta King की लिमिटेड एडिशन, बवाल लुक के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स

Hyundai Creta King: क्रेटा किंग नाइट एडिशन खास तौर पर ब्लैक थीम के साथ आता है। इसमें 18-इंच मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी, पैसेंजर सीट 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, डैशकैम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक्सक्लूसिव किंग एम्बलम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Hyundai Creta King: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के नए एडिशन पेश किए हैं। कंपनी ने क्रेटा किंग, क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन और क्रेटा किंग नाइट एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 17.88 लाख रुपये रखी गई है। इन खास एडिशन को भारत में क्रेटा के 10 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है।

Hyundai Creta King/Photo- Timesdrive

Hyundai Creta King में 1.5L MPi का पेट्रोल इंजन

क्रेटा किंग वेरिएंट में 1.5L MPi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113.1 bhp की पावर और 143.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन 113.98 bhp और 250 Nm का टॉर्क देता है, जबकि 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 157.57 bhp और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस वेरिएंट में 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी, पैसेंजर सीट 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, डैशकैम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और एक्सक्लूसिव किंग एम्बलम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Creta King के साथ किंग की ब्रांडिंग

क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन में किंग वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई हैं। इसमें सीट बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार्पेट मैट, की कवर और डोर क्लैडिंग पर 'King' ब्रांडिंग मिलती है। यह एडिशन 1.5L MPi पेट्रोल इंजन (IVT ऑटोमैटिक) और 1.5L डीजल इंजन (6-स्पीड ऑटोमैटिक) के साथ आता है। इसे अबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और ब्लैक मैट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

End Of Feed