Hyundai Creta को टक्कर देने Maruti ला रही सुजुकी एस्कूडो! कल भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत

Maruti Suzuki New SUV (image-Maruti)
Maruti Suzuki Escudo Launch Date: यदि आप मारुति कार के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी कल यानी 3 सितंबर को एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Maruti Escudo SUV हो सकता है। कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है जिसमें टेललाइट डिजाइन की झलक दिखाई गई है। 3 सितंबर 2025 को लॉन्च होने वाली यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी SUVs को टक्कर देगी। इस SUV की खास बात यह है कि यह Brezza और Grand Vitara के बीच पोजीशन होगी। यानी कि इसकी कीमत Grand Vitara से कम हो सकती है।
मारुति सुजुकी एस्कूडो: कल होगी लॉन्चिंग
Maruti Suzuki इस SUV को 3 सितंबर यानी कल को भारतीय बाजार में पेश करेगी। यह SUV कंपनी की Arena डीलरशिप से बेची जाएगी और इसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया जाएगा। इससे यह सीधे Creta और अन्य मिड साइज SUVs की रेंज में शामिल हो जाएगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है।
मारुति सुजुकी एस्कूडो: डिजाइन और टीजर में दिखी झलक
टीजर इमेज में SUV की LED टेल लाइट्स नजर आई हैं जिनमें 3D डिजाइन, सेंट्रल ब्रेक लैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। टेललाइट का डिजाइन ‘बूमरैंग’ स्टाइल में है, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह SUV Grand Vitara से ज्यादा स्पेस और बड़े सीट्स के साथ आ सकती है। चर्चा यह भी है कि कंपनी इसे 3-रो सीटिंग लेआउट के साथ पेश कर सकती है, जिससे यह फैमिली-फ्रेंडली विकल्प साबित होगी।
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की अगस्त बिक्री 2% घटी, ईवी सेल्स में 44% उछाल के साथ बना नया रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी एस्कूडो: इंजन और परफॉर्मेंस
ये नई SUV 1.5 लीटर K15 नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इसमें CNG वेरिएंट का विकल्प भी दिया जा सकता है। इंजन का आउटपुट पेट्रोल वर्जन में 100hp और CNG वर्जन में 88hp रहने की संभावना है।
मारुति सुजुकी एस्कूडो: फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी।
Hyundai Creta को देगी टक्कर
यह SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देने वाली है। इसके अलावा यह एसयूवी Kia Seltos, Tata Curvv, Honda Elevate और MG Astor जैसी लोकप्रिय SUVs से मुकाबला करेगी। Maruti का मकसद इस लॉन्च से मिड साइज SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

Porsche ने लॉन्च की दुनिया की सबसे पावरफुल कार, सिर्फ 8.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 200kmps की स्पीड

GST कटौती का तोहफा: Tata Motors की कारें हुईं 1.55 लाख रुपये तक सस्ती, देखें नई कीमतें

स्कॉर्पियो से लेकर Mahindra SUV 700 हुई इतने लाख सस्ती, ट्राइबर-काइगर पर भी अब इतने की बचत

GST कटौती के बाद देखें Nexon से Safari तक की नई कीमत लिस्ट, Tata Motors ने घटाई कारों की कीमत

TVS Ntorq 150 भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 149cc का इंजन, जानें कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited