ऑटो

Hyundai Creta को टक्कर देने Maruti ला रही सुजुकी एस्कूडो! कल भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत

Maruti Suzuki New SUV Launch on September 3: मारुति सुजुकी एस्कूडो SUV को 3 सितंबर यानी कल को भारतीय बाजार में पेश करेगी। यह SUV कंपनी की Arena डीलरशिप से बेची जाएगी और इसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत 12 लाख के आसपास हो सकती है। यहां हम इसके स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Maruti Suzuki Escudo Launch Date: यदि आप मारुति कार के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी कल यानी 3 सितंबर को एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Maruti Escudo SUV हो सकता है। कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है जिसमें टेललाइट डिजाइन की झलक दिखाई गई है। 3 सितंबर 2025 को लॉन्च होने वाली यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी SUVs को टक्कर देगी। इस SUV की खास बात यह है कि यह Brezza और Grand Vitara के बीच पोजीशन होगी। यानी कि इसकी कीमत Grand Vitara से कम हो सकती है।

Maruti Suzuki New SUV (image-Maruti)

मारुति सुजुकी एस्कूडो: कल होगी लॉन्चिंग

Maruti Suzuki इस SUV को 3 सितंबर यानी कल को भारतीय बाजार में पेश करेगी। यह SUV कंपनी की Arena डीलरशिप से बेची जाएगी और इसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया जाएगा। इससे यह सीधे Creta और अन्य मिड साइज SUVs की रेंज में शामिल हो जाएगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है।

मारुति सुजुकी एस्कूडो: डिजाइन और टीजर में दिखी झलक

टीजर इमेज में SUV की LED टेल लाइट्स नजर आई हैं जिनमें 3D डिजाइन, सेंट्रल ब्रेक लैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। टेललाइट का डिजाइन ‘बूमरैंग’ स्टाइल में है, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह SUV Grand Vitara से ज्यादा स्पेस और बड़े सीट्स के साथ आ सकती है। चर्चा यह भी है कि कंपनी इसे 3-रो सीटिंग लेआउट के साथ पेश कर सकती है, जिससे यह फैमिली-फ्रेंडली विकल्प साबित होगी।

End Of Feed