त्योहारी सीजन में खरीदेंगे कार! बैंक लोन लेने से पहले जानें 20/4/10 का फॉर्मूला, EMI की टेंशन से रहेंगे मुक्त

Car Buying (Istock)
देश में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है। अभी से लेकर धनतेरस और दिवाली तक मार्केट में चहल-पहल रहेगी। इस दौरान घर से लेकर कार की जबरदस्त बिक्री होती है। अगर आप इस त्योहारी सीजन में गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको EMI की टेंशन से मुक्त रहने का 20/4/10 का फॉर्मूला बता रहे हैं। अगर आप इस फॉर्मूला को फॉलो कर लेंगे तो आसानी से कार खरीदने से साथ हमेशा ईएमआई चुकाने की टेंशन से मुक्त भी रहेंगे।
क्या है 20/4/10 का फॉर्मूला?
आपको बता दें कि 20/4/10 का फॉर्मूला एक फाइनेंशियल टूल है जो आपको कार खरीदने के लिए बेहतर बजट बनाने में मदद करता है। इस फॉर्मूले को आइए उसको समझते हैं।
20% डाउन पेमेंट जरूर करें
फॉर्मूले में पहला 20 डाउन पेमेंट का है। यान अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उस कार की कीमत का 20% या उससे अधिक डाउन पेमेंट जरूर करें। कभी भी 100% फाइनेंस पर कार नहीं खरीदें।
लोन की अवधि 4 साल रखें
अधिकांश बैंक कार लोन 5 से 7 साल के लिए ऑफर करते हैं। यह जानना जरूरी है कि आप जितनी लंबी अविध के लिए लोन लेंगे, उतना अधिक ब्याज चुकाना होगा। इसलिए कार लोन अधिकतम 4 साल के लिए ही लें। इससे आपको कम ब्याज देना पड़ेग और लोन जल्दी चुकाने में मदद मिलेगी।
इनकम का 10% से अधिक खर्च नहीं
आपकी कुल मासिक कार-संबंधी खर्च (जैसे लोन की EMI, ईंधन का खर्च और कार के रख-रखाव का खर्च) आपकी कुल मासिक आय के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो कभी भी EMI चुकाने में टेंशन नहीं होगी। आप आसानी से कार लोन चुका देंगे।
यह फॉर्मूला क्यों महत्वपूर्ण?
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अपनी बजट से बाहर जाकर कार खरीद लेते हैं। बाद में उनको ईएमआई, इंश्योरेंस रिन्यूअल, ईंधन भराने में परेशानी आती है। अगर आप इस फॉर्मूले को पालन करेंगे तो ये सारी परेशानी कभी भी आपको नहीं आएगी। आप टेंशन फ्री होकर अपनी नई कार का मजा ले पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े

World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य

GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें

Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट

Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited