ऑटो

विदेश भेजी जा रही है e VITARA, भारतीय लोगों को करना होगा इंतजार

e VITARA का उत्‍पादन विशेष रूप से मारुति सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट में किया जा रहा है। सुजुकी ने भारत को e VITARA के लिए दुनिया का मुख्य उत्पादन केंद्र बनाने का रोडमैप तैयार किया है। e VITARA के निर्यात की शुरुआत सुज़ुकी की इसी योजना से जुड़ा एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

FollowGoogleNewsIcon

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सुजुकी के पहले बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV), e VITARA का निर्यात शुरू कर दिया है। गुजरात के पिपावाव पोर्ट से 2,900 से भी ज्यादा e VITARA गाड़ियां यूरोप के 12 देशों को भेजी गईं। इन देशों में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम शामिल हैं।

Maruti Suzuki e VITARA/Photo- Maruti

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि कंपनी के गुजरात स्थित हंसलपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 26 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के बाद प्राप्त हुई, जिसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने e VITARA के उत्पादन का शुभारंभ किया एवं मारुति सुज़ुकी को 'मेक इन इंडिया' पहल का ब्रांड एम्बेसडर कहा।

e VITARA का उत्‍पादन विशेष रूप से मारुति सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट में किया जा रहा है। सुजुकी ने भारत को e VITARA के लिए दुनिया का मुख्य उत्पादन केंद्र बनाने का रोडमैप तैयार किया है। e VITARA के निर्यात की शुरुआत सुजुकी की इसी योजना से जुड़ा एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

End Of Feed