अगस्त में खूब हुई गाड़ियों की खरीदारी, टाटा मोटर्स से लेकर टोयोटा तक की बिक्री में भारी इजाफा

vehicle sales/Photo-AI
अगस्त का महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शानदार रहा। टाटा मोटर्स से लेकर आयशर और टोयोटा तक ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे पहले टाटा की बात करें तो टाटा मोटर्स की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,178 इकाई रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 इकाई थी।
टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 68,482 इकाई रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 इकाई थी। घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 41,001 इकाई रही, जो अगस्त 2024 में 44,142 इकाई थी। महीने में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 27,481 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 25,864 इकाई थी।
वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7167 इकाई
आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7,167 इकाई हो गई। वोल्वो समूह एवं आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अगस्त 2024 में 6,543 इकाइयां बेची थीं।
आपकी गाड़ी में E20 पेट्रोल का सपोर्ट है या नहीं, ऐसे पता लगाएं
आयशर मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अगस्त 2025 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,924 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 243 इकाइयां शामिल हैं। घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रक व बस की पिछले महीने 6,331 इकाइयां बिकीं, जो अगस्त 2024 में 6,023 इकाइयों से पांच प्रतिशत अधिक है। आयशर ब्रांड ट्रक व बस का निर्यात अगस्त 2024 में 255 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 593 इकाई हो गया।
अशोक लेलैंड की अगस्त में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 15,239 इकाई
वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 15,239 इकाई हो गई। अशोक लेलैंड ने अगस्त 2024 में कुल 14,463 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 13,622 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13,347 इकाई थी।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 6,578 इकाई
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 6,578 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त 2024 में कंपनी ने 4,323 वाहन बेचे थे। वाहन विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि हाल ही में शुरू हुए त्योहारों ने एमजी की सभी कारों की बिक्री में तेजी ला दी है।
तीन मिनट में 2 लाख लोगों ने किया ऑर्डर, इस ईलेक्ट्रिक कार ने Tesla को भी पीछे छोड़ दिया
आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों ही मॉडल ने कंपनी की साल की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई। कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन एमजी विंडसर ने पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।
टोयोटा की बिक्री अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ी
वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोसकर मोटर की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 34,236 इकाई हो गई। कंपनी की अगस्त 2024 में बिक्री 30,879 इकाई रही थी।
बयान के अनुसार, अगस्त में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 29,302 इकाई जबकि निर्यात 4,934 इकाई रहा। टोयोटा किर्लोसकर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा) वरिंदर वधवा ने कहा कि कंपनी अगस्त में वृद्धि बनाए रखने में सक्षम रही। उन्होंने कहा, ‘‘ सितंबर समग्र रूप से उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण समय होगा और हम बाजार के रुझानों पर कड़ी नजर रखेंगे।’’
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त में 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई पर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 4.23 प्रतिशत घटकर 60,501 इकाई रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 63,175 वाहन बेचे थे। हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा कि अगस्त की बिक्री में घरेलू बाजार में 44,001 इकाई की बिक्री हुई जबकि निर्यात 16,500 इकाई था।
पिछले साल इसी महीने घरेलू बिक्री 49,525 इकाई और निर्यात 13,650 इकाई रहा था। हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारत को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक रणनीतिक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना और दक्षिण कोरिया के बाहर हुंदै का सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनना है। उन्होंने कहा, "यह महत्वाकांक्षा मासिक आधार पर मजबूत गति पकड़ रही है। अगस्त 2025 तक हमारे निर्यात में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई है।"
मारुति सुजुकी की थोक बिक्री अगस्त में मामूली गिरावट के साथ 1,80,683 इकाई पर
देश की अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,80,683 इकाई रही। वाहन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,81,782 इकाई रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि डीलरों को उसके कुल घरेलू यात्री वाहनों की आपूर्ति आठ प्रतिशत घटकर 1,31,278 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,43,075 इकाई थी।
कंपनी की छोटी कारों की बिक्री आलोच्य महीने में घटकर 6,853 इकाई रही जो एक साल पहले अगस्त महीने में 10,648 इकाई थी। वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,597 इकाई रही जो बीते साल इसी महीने में 58,051 इकाई थी, हालांकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14 प्रतिशत घटकर 54,043 इकाई रही, जबकि एक साल इसी महीने में यह 62,684 इकाई थी।
वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,785 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 10,985 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,772 इकाई रही, जबकि एक साल पहले अगस्त महीने में यह 2,495 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर 36,538 इकाई हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 26,003 इकाई था।
महिंद्रा की बिक्री अगस्त में एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई पर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई रही। वाहन कंपनी ने बीते वर्ष अगस्त में डीलरों को 76,755 इकाइयां भेजी थीं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उपयोगिता वाहन खंड में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,399 वाहन बेचे। यह एक साल पहले इसी महीने में 43,277 इकाइयों की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।
एमएंडएम ने कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,201 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 20,518 थी। कंपनी के सीईओ (वाहन खंड) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘‘जीएसटी की अंतिम घोषणा के करीब आने के साथ, हमने अपने डीलरों द्वारा रखे जा रहे स्टॉक को कम करने के लिए थोक बिलिंग को कम करने का फैसला किया है।’’
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी जीएसटी के युक्तिसंगत होने की उम्मीद कर रही है। यह कदम त्योहारों के दौरान मांग को बढ़ावा देगा। पिछले महीने कुल ट्रैक्टर बिक्री 28,117 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,917 इकाई थी। इस महीने ट्रैक्टर निर्यात 1,916 इकाई रहा, जबकि अगस्त 2024 में यह 1,399 इकाई था। एमएंडएम ने कहा कि अगस्त में ट्रकों और बसों के कारोबार में निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,701 वाहन रही।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े

World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य

GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें

Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट

Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited