ऑटो

बहुत ही खास है पुतिन की कार जिसमें पीएम मोदी ने किया सफर, इस पर ग्रेनेड, बम-गोला सब बेअसर

PM MODI AND PUTIN IN CHINA: 2024 की शुरुआत में पुतिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को दो Aurus Senat कारें उपहार में दी थीं। वहीं, 2023 में अपने अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने इसी कार में सफर किया था।

FollowGoogleNewsIcon

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी कार में बैठकर चीन के तिआनजिन में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के स्थल तक पहुंचे। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिख, “राष्ट्रपति पुतिन और मैंने एक साथ हमारी द्विपक्षीय बैठक के स्थल तक यात्रा की। उनके साथ बातचीत हमेशा उपयोगी और ज्ञानवर्धक होती है।” पुतिन और मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर पुतिन के पास यह कौन-सी कार है, क्या यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेस्ट है? आइए जानते हैं...

PM Modi travel in Putin's Aurus Senat ca/Photo-Narendra Modi

पुतिन किस कार में सफर करते हैं?

रूसी राष्ट्रपति की आधिकारिक गाड़ी Aurus Senat Limousine है। इसका नाम “Au” यानी Aurum (लैटिन में सोना) और “Rus” यानी रूस से मिलकर बना है। इसे पहली बार 2018 में पुतिन के चौथे शपथ ग्रहण समारोह में पेश किया गया था। इसने पहले इस्तेमाल होने वाली Mercedes Benz S 600 Guard Pullman की जगह ली।

रूस की Aurus Motors द्वारा बनाई गई यह कार जनता के लिए भी सीमित संख्या में उपलब्ध है। मौजूदा मॉडल L700 लिमोजीन है, जिसे अक्सर “रशियन रोल्स-रॉयस” कहा जाता है क्योंकि इसका डिजाइन रोल्स-रॉयस और बेंटले से प्रेरित है, जिसमें सुरक्षा और शाही ठाट-बाट का अनोखा मेल है।

End Of Feed