ऑटो

Porsche ने लॉन्च की दुनिया की सबसे पावरफुल कार, सिर्फ 8.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 200kmps की स्पीड

Porsche 911 Turbo S: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्क कंपनी के मुनाफे पर और दबाव डाल सकते हैं। हालात ऐसे हैं कि शेयर कीमत इतनी नीचे चली गई है कि पोर्शे अब जर्मनी के बेंचमार्क इंडेक्स DAX से बाहर हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

पोर्शे एजी (Porsche AG) ने अपने प्रतिष्ठित 911 मॉडल का अब तक का सबसे ताकतवर वर्जन पेश किया है। कंपनी ने Turbo S का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी ताकत 711 हॉर्सपावर है। पोर्शे का कहना है कि यह “अब तक का सबसे शक्तिशाली सीरीज-प्रोडक्शन 911” है। इस गाड़ी की कीमत €2,71,000 (लगभग 3.18 लाख डॉलर) रखी गई है और इसकी डिलीवरी यूरोप में इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसका अनावरण रविवार को म्यूनिख ऑटो शो में किया गया।

Porsche 911 Turbo S/Photo- Porsche

कंपनी पर दबाव और नए फैसले

पिछले तीन सालों में फ्रैंकफर्ट स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से पोर्शे के शेयर मूल्य में लगभग 50% की गिरावट आई है। कंपनी सप्लाई चेन दिक्कतों, इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कमजोर मांग और चीन जैसे बड़े बाजार में बिक्री में गिरावट से जूझ रही है। वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्क कंपनी के मुनाफे पर और दबाव डाल सकते हैं। हालात ऐसे हैं कि शेयर कीमत इतनी नीचे चली गई है कि पोर्शे अब जर्मनी के बेंचमार्क इंडेक्स DAX से बाहर हो रही है।

सीईओ ओलिवर ब्लूमे ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य जल्द ही DAX में वापसी करना है। इसके लिए पोर्शे लागत घटाने, कर्मचारियों की कटौती करने और ज्यादा कंबशन-इंजन और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की रणनीति अपना रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की कमजोर मांग को देखते हुए कंपनी ने अपनी बैटरी बनाने की योजना भी रद्द कर दी है।

End Of Feed