ऑटो

Skoda Kylaq हुई ₹1.19 लाख सस्ती, Volkswagen Taigun के दाम में भी बड़ी कटौती, पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप नई गाड़ी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए इससे सुनहरा मौका शायद ही आगे मिल पाए। जीएसटी कटौती के बाद कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कमी कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक बड़ी संख्या में लोग अपनी पसंद की कार खरीदते हैं। इस बार नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को पहले से ही लॉटरी लग गई है। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी घटाने के बाद तमाम ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कमी करने का ऐलान कर रही है। अब स्कोडा ऑटो इंडिया और फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमत कम करने का ऐलान किया है। इन दोनों कंपनियों ने बुधवार को बयान में कहा कि 22 सितंबर से उनकी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि कौन सी गाड़ी कितनी सस्ती होगी।

स्कोडा कायलाक और कोडियाक (Istock)

कोडियाक से लेकर काइलैक खरीदने पर बड़ी बचत

कोडियाक एसयूवी की कीमत 3,28,267 रुपये तक कम हो जाएगी, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक की कीमत में 1,19,295 रुपये तक की कमी आएगी। इसी तरह, एसयूवी कुशाक की कीमत में 65,828 रुपये तक और सेडान स्लाविया की कीमत में 63,207 रुपये तक की कमी आएगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि संशोधित और सरलीकृत जीएसटी संरचना भारत सरकार का एक स्वागतयोग्य कदम है, जो उद्योग और हमारे ग्राहकों दोनों के पक्ष में है। कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में कुशाक, स्लाविया और कोडियाक मॉडल पर आगामी जीएसटी कटौती के बराबर सीमित अवधि के ऑफर लाभ दे रही है, जो 21 सितंबर तक मान्य है।

एसयूवी टिगुआन 3.27 लाख रुपये सस्ती होगी

फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने पूरी मॉडल श्रृंखला की कीमतों में 3.27 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। नई कीमतों के तहत, एसयूवी टिगुआन आर-लाइन 3,26,900 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि इसी तरह, कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन की कीमतें 68,400 रुपये तक और सेडान वर्टस की कीमतें 66,900 रुपये तक कम हो जाएंगी।

End Of Feed