ऑटो

स्कोडा Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue: कौन है कॉम्पैक्ट SUV का असली किंग?

स्कोडा Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue: अब बड़ा सवाल यह है कि स्कोडा Kylaq के पास ऐसा क्या है, जो इसे इस भीड़ में अलग खड़ा कर सकता है? क्या यह कीमत और परफॉर्मेंस में सही संतुलन बैठा पाएगी? या फिर पुरानी दिग्गज गाड़ियां ही इस रेस में आगे रहेंगी? आइए जानते हैं किसमें है कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का असली किंग बनने की ताकत।

FollowGoogleNewsIcon

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट आज भारतीय कार बाजार का सबसे बड़ा रणक्षेत्र बन चुका है। यहां हर ब्रांड अपनी गाड़ी को सबसे बेहतर बताने में जुटा है। हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा Kylaq ने एंट्री लेते ही सुर्खियां बटोर ली हैं। लोग यह जानने के लिए बेचैन हैं कि क्या यह नई एसयूवी पहले से मौजूद दिग्गजों जैसे Kia Syros, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू को कड़ी टक्कर दे पाएगी।

Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue/Timesnowhindi

इन गाड़ियों ने अपने फीचर्स, दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन से ग्राहकों का दिल जीत रखा है। अब बड़ा सवाल यह है कि स्कोडा Kylaq के पास ऐसा क्या है, जो इसे इस भीड़ में अलग खड़ा कर सकता है? क्या यह कीमत और परफॉर्मेंस में सही संतुलन बैठा पाएगी? या फिर पुरानी दिग्गज गाड़ियां ही इस रेस में आगे रहेंगी? आइए जानते हैं किसमें है कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का असली किंग बनने की ताकत।

Skoda Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO Nexon and Venue

इंजन और परफॉर्मेंस

  • स्कोडा Kylaq: दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन, बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स।
  • Kia Syros: स्मूद इंजन, मॉडर्न ऑटोमैटिक गियरबॉक्स।
  • XUV 3XO: सबसे ज्यादा टॉर्क, हाईवे ड्राइविंग के लिए बेहतरीन।
  • Nexon: EV और पेट्रोल-डीजल सभी विकल्प उपलब्ध।
  • Venue: बैलेंस्ड परफॉर्मेंस, शहर के लिए बेस्ट।
End Of Feed