ऑटो

GST कटौती का तोहफा: Tata Motors की कारें हुईं 1.55 लाख रुपये तक सस्ती, देखें नई कीमतें

नई दरों के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी की है। अब Tiago पर 75,000 रुपये, Tigor पर 80,000 रुपये और Altroz पर 1.10 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। यहां हम अन्य टाटा कारों की कीमत कटौती और लेटेस्ट कीमत के बारे में बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Tata Motors Cars Get Cheaper After GST Cut: टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह अपने पैसेंजर वाहनों पर जीएसटी में हुई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगा। 22 सितंबर से नई दरें लागू होंगी, जिससे टाटा की एंट्री-लेवल कारों से लेकर एसयूवी तक की कीमतें 75,000 रुपये से 1.55 लाख रुपये तक घट जाएंगी। कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में इस फैसले से बिक्री को बड़ा बूस्ट मिलेगा।

Photo-Tata Motors

जीएसटी में बदलाव से कारें हुईं किफायती

जीएसटी काउंसिल ने छोटे वाहनों, 350cc तक की बाइक्स और थ्री-व्हीलर्स पर टैक्स घटाकर 28% से 18% कर दिया है। इसके चलते 4 मीटर से छोटी और पेट्रोल 1200cc व डीजल 1500cc तक इंजन वाली कारें अब पहले से लगभग 10% सस्ती हो जाएंगी। वहीं, ऑटो पार्ट्स पर भी 18% की यूनिफॉर्म दर लागू कर दी गई है, जिससे सर्विसिंग और रिपेयर की लागत भी कम होगी।

टाटा मोटर्स की कारों पर कितनी बचत

नई दरों के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी की है। अब Tiago पर 75,000 रुपये, Tigor पर 80,000 रुपये और Altroz पर 1.10 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी। Punch पर 85,000 रुपये, Nexon पर 1.55 लाख रुपये, Curvv पर 65,000 रुपये, Harrier पर 1.40 लाख रुपये और Safari पर 1.45 लाख रुपये तक की कीमत घटाई गई है।

End Of Feed