ऑटो

टाटा मोटर्स की अगस्त बिक्री 2% घटी, ईवी सेल्स में 44% उछाल के साथ बना नया रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स नेबताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत गिरकर 68,482 यूनिट्स हो गई है, पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 70,006 यूनिट्स था। कंपनी के बयान के मुताबिक, निर्यात को मिलाकर अगस्त 2025 में उसकी कुल बिक्री 73,178 यूनिट्स रही है, जो कि अगस्त 2024 की बिक्री से मामूली रूप से ज्यादा है।

FollowGoogleNewsIcon

टाटा मोटर्स नेबताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत गिरकर 68,482 यूनिट्स हो गई है, पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 70,006 यूनिट्स था। कंपनी के बयान के मुताबिक, निर्यात को मिलाकर अगस्त 2025 में उसकी कुल बिक्री 73,178 यूनिट्स रही है, जो कि अगस्त 2024 की बिक्री से मामूली रूप से ज्यादा है।

Tata Tiago

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अगस्त 2025 में 2 प्रतिशत गिरकर 68,482 यूनिट रह गई, जबकि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों ने नया इतिहास रचते हुए 8,540 यूनिट की बिक्री के साथ 44 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की और अब तक का सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड बनाया।

टाटा मोटर्स के कमजोर प्रदर्शन की वजह उसका पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट है, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत गिरकर 41,001 यूनिट्स हो गई है जो कि पहले 44,142 यूनिट्स थी। इसके विपरीत, अगस्त में वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) का प्रदर्शन मजबूत रहा। घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 27,481 इकाई हो गई, जबकि निर्यात सहित कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 29,863 इकाई हो गई है।

End Of Feed