ऑटो

रोड पर चुपके से धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Electric FF C6: कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield की पहले इलेक्ट्रिक बाइक को चेन्नई की सड़कों पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम क्रूजर FF C6 होगा। बता दें कि इस बाइक को पिछले साल ही EICMA शोकेस किया गया था।
Royal Enfield FF C6

Royal Enfield FF C6/Photo-AI

Royal Enfield Electric FF C6: Royal Enfield को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यदि सड़कों पर दहाड़ने वाली बाइक्स की बात हो तो Royal Enfield का नाम पहले आता है। अभी तक कंपनी की साख पेट्रोल इंजन वाली बाइक्स के लिए है लेकिन कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाली है। कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield की पहले इलेक्ट्रिक बाइक को चेन्नई की सड़कों पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम क्रूजर FF C6 होगा। बता दें कि इस बाइक को पिछले साल ही EICMA शोकेस किया गया था।

रेट्रो डिजाइन

लीक रिपोर्ट के अनुसार Royal Enfield FF C6 की डिजाइन रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बाइक Flying Flea (1942-45) जैसी होगी। इसमें गोल हेडलैम्प के अलावा गिर्डर फोर्क्स और रेट्रो-स्टाइल रियर-व्यू मिरर मिलेगा। सामने आई फोटो के मुताबिक बाइक में बॉडी पैनल काफी कम रखा गया।

तीन मिनट में 2 लाख लोगों ने किया ऑर्डर, इस ईलेक्ट्रिक कार ने Tesla को भी पीछे छोड़ दिया

बैटरी के साथ कूलिंग

बाइक के बैटरी कंपार्टमेंट को बहुत ही स्टाइलिश बनाया गया है और यह फिन डिजाइन के साथ आता है ताकि गर्मी के मौसम में भी बाइक ठंडी रहे। दावे के मुताबिक Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक में 4 से 5kWh की बैटरी होगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

आपकी गाड़ी में E20 पेट्रोल का सपोर्ट है या नहीं, ऐसे पता लगाएं

350cc तक का इंजन

वैसे तो कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि इसके साथ 250cc से 350cc तक का इंजन मिलेगा। एक बार की चार्जिंग के बाद 150 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी। अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की तरह इसमें बेल्ट-ड्राइव सिस्टम होगा जो कि शोर नहीं मचाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited