ऑटो

अगस्त में खूब हुई गाड़ियों की खरीदारी, टाटा मोटर्स से लेकर टोयोटा तक की बिक्री में भारी इजाफा

Vehicle Purchases: घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 41,001 इकाई रही, जो अगस्त 2024 में 44,142 इकाई थी। महीने में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 27,481 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 25,864 इकाई थी।

FollowGoogleNewsIcon

अगस्त का महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शानदार रहा। टाटा मोटर्स से लेकर आयशर और टोयोटा तक ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे पहले टाटा की बात करें तो टाटा मोटर्स की पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,178 इकाई रही, जबकि बीते वर्ष अगस्त में यह 71,693 इकाई थी।

vehicle sales/Photo-AI

टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अगस्त में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 68,482 इकाई रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 70,006 इकाई थी। घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 41,001 इकाई रही, जो अगस्त 2024 में 44,142 इकाई थी। महीने में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 27,481 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में 25,864 इकाई थी।

वीईसीवी की बिक्री अगस्त में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7167 इकाई

आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 7,167 इकाई हो गई। वोल्वो समूह एवं आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अगस्त 2024 में 6,543 इकाइयां बेची थीं।

End Of Feed