बहुत ही खास है पुतिन की कार जिसमें पीएम मोदी ने किया सफर, इस पर ग्रेनेड, बम-गोला सब बेअसर

PM Modi travel in Putin's Aurus Senat ca/Photo-Narendra Modi
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी कार में बैठकर चीन के तिआनजिन में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के स्थल तक पहुंचे। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिख, “राष्ट्रपति पुतिन और मैंने एक साथ हमारी द्विपक्षीय बैठक के स्थल तक यात्रा की। उनके साथ बातचीत हमेशा उपयोगी और ज्ञानवर्धक होती है।” पुतिन और मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर पुतिन के पास यह कौन-सी कार है, क्या यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेस्ट है? आइए जानते हैं...
पुतिन किस कार में सफर करते हैं?
रूसी राष्ट्रपति की आधिकारिक गाड़ी Aurus Senat Limousine है। इसका नाम “Au” यानी Aurum (लैटिन में सोना) और “Rus” यानी रूस से मिलकर बना है। इसे पहली बार 2018 में पुतिन के चौथे शपथ ग्रहण समारोह में पेश किया गया था। इसने पहले इस्तेमाल होने वाली Mercedes Benz S 600 Guard Pullman की जगह ली।
रूस की Aurus Motors द्वारा बनाई गई यह कार जनता के लिए भी सीमित संख्या में उपलब्ध है। मौजूदा मॉडल L700 लिमोजीन है, जिसे अक्सर “रशियन रोल्स-रॉयस” कहा जाता है क्योंकि इसका डिजाइन रोल्स-रॉयस और बेंटले से प्रेरित है, जिसमें सुरक्षा और शाही ठाट-बाट का अनोखा मेल है।
पुतिन की कार के फीचर्स
- निर्माता: Aurus Motors, रूस की ‘Kortezh’ (Cortege) लग्जरी व्हीकल सीरीज का हिस्सा।
- इंजन व परफॉर्मेंस: 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन, लगभग 598 हॉर्सपावर, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। V12 हाइब्रिड वर्जन भी विकसित।
- स्पीड: 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार करीब 6 सेकंड में पकड़ती है। टॉप स्पीड लगभग 249 किमी/घंटा।
- सुरक्षा: आर्मर-पियर्सिंग बुलेट और ग्रेनेड हमले सहने में सक्षम, 6 सेमी मोटा बुलेटप्रूफ ग्लास, रन-फ्लैट टायर, इमरजेंसी एग्जिट्स, फायर सप्रेशन सिस्टम।
- खासियत: लगभग 7 मीटर लंबी, कई टन वजनी, VR10 बैलिस्टिक स्टैंडर्ड पर बनी “चलती-फिरती किले” जैसी। इसमें केमिकल अटैक से बचाव के लिए अलग ऑक्सीजन सप्लाई और मिनी कमांड सिस्टम भी है।
ट्रंप किस कार में सफर करते थे?
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार को The Beast कहा जाता है। यह एक कस्टम-मेड कैडिलैक लिमोजीन है, जिसे Cadillac One या First Car भी कहा जाता है। इसे 2014 में कमीशन किया गया और 2018 में डोनाल्ड ट्रंप की प्रेसिडेंसी के दौरान सेवा में लाया गया।
ट्रंप की बीस्ट के फीचर्स
- निर्माता: जनरल मोटर्स (कैडिलैक डिजाइन, शेवरले कोडिएक ट्रक चेसिस पर आधारित)।
- कीमत: लगभग 1–1.5 मिलियन डॉलर।
- इंजन: अनुमानतः Duramax 6.6L V8 डीजल, 214–300 HP, टॉप स्पीड 96–112 किमी/घंटा (आधिकारिक आंकड़े गोपनीय)।
- सुरक्षा: 8 इंच मोटा आर्मर, 3 इंच मोटा बुलेटप्रूफ ग्लास, नाइट विजन सिस्टम, टियर-गैस डिस्पेंसर, इलेक्ट्रिफाइड डोर हैंडल्स, स्मोक स्क्रीन टेक्नोलॉजी।
- खासियत: गाड़ी में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का ब्लड का स्टॉक भी रखा जाता है। इसमें 7 लोग बैठ सकते हैं और पेंटागन व उपराष्ट्रपति से सीधा संवाद करने की कम्युनिकेशन सुविधा है।
बीस्ट बनाम Aurus Senat
- Aurus Senat- सुरक्षा के साथ-साथ तेज रफ्तार और लग्जरी दोनों पर ध्यान।
- The Beast- बेस्ट सुरक्षा पर केंद्रित, लेकिन रफ्तार और गतिशीलता में सीमित।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े

World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य

GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें

Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट

Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited