ऑटो

Fronx Vs Tiago Vs Punch: माइलेज के मामले कौन-सी कार है बेजोड़ है, दिवाली में खरीदने की प्लानिंग है तो जरूर पढ़ें

Fronx Vs Tiago Vs Punch: Punch एक माइक्रो SUV है, जिसे खासकर सिटी और शॉर्ट ट्रिप्स के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट औसतन 18–20 kmpl का माइलेज देता है। CNG वेरिएंट में यह करीब 26 km/kg का माइलेज निकालती है।

FollowGoogleNewsIcon

Fronx Vs Tiago Vs Punch: त्योहारों का मौसम आते ही नई कार खरीदने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। खासकर दिवाली के मौके पर ऑटोमोबाइल कंपनियां आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स देती हैं और इस साल तो गाड़ियों को खरीदने की बड़ी वजह भी है। सरकार ने जीएसटी में कटौती जो कर दी है।

Fronx Vs Tiago Vs Punch/Photo- Maruti/Tata

आमतौर पर भारतीय ग्राहक भी बजट और माइलेज को ध्यान में रखकर गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी दिवाली पर नई कार लेने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूजन में हैं कि मारुति सुजुकी Fronx, टाटा Tiago या फिर टाटा Punch में से किसे चुनें, तो आपके लिए यहां है इन तीनों कारों का माइलेज कंपैरिजन...

मारुति सुजुकी Fronx की माइलेज

Fronx एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट SUV है, जो पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में आती है। पेट्रोल वेरिएंट में इसका माइलेज लगभग 20–22 kmpl है। वहीं, CNG वर्जन में यह करीब 28 km/kg तक का माइलेज देती है। बेहतर माइलेज और SUV जैसी लुक्स इसे युवा ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय बना रहे हैं।

End Of Feed