बिजनेस

₹35,000 से कम सैलरी वालों के लिए SIP का 7-12-25 फॉर्मूला है बेस्ट,आसानी से बनेगा ₹1.19 करोड़ का फंड

SIP की सबसे बड़ी खूबी यही है कि आप इसे कम राशि से शुरू कर सकते हैं और समय के साथ इसे बढ़ा भी सकते हैं। इसमें मिलने वाला रिटर्न चक्रवृद्धि ब्याज (compounding) के जरिए कई गुना तक बढ़ जाता है। साथ ही, SIP आमतौर पर महंगाई दर से अधिक रिटर्न देता है, इसलिए आपके पैसे की वास्तविक कीमत बनी रहती है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आपकी महीने की सैलरी ₹35,000 से कम है और आप सोचते हैं कि इतनी आमदनी में बड़ा फंड बनाना नामुमकिन है, तो ज़रा रुकिए। म्यूचुअल फंड्स में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) का एक फॉर्मूला है – 7-12-25 रूल, जो लंबे समय तक निवेश करने पर आपको करोड़पति बना सकता है।

SIP Crorepati

क्या है 7-12-25 का फॉर्मूला?

इस फॉर्मूले का मतलब बेहद आसान है। यहां 7 का मतलब है अनुमानित सालाना रिटर्न, यानी 12%। 12 का मतलब है हर महीने निवेश की जाने वाली राशि, यानी ₹12,000। और 25 का मतलब है निवेश की अवधि, यानी 25 साल। इस साधारण से नियम का पालन करने पर आपकी छोटी-छोटी बचत भी समय के साथ करोड़ों का फंड बना सकती है।

  • 7 का मतलब – अनुमानित रिटर्न करीब 12% सालाना (Equity Mutual Funds में औसतन इतना मिल सकता है)।
  • 12 का मतलब – हर महीने ₹12,000 की SIP।
  • 25 का मतलब – यह निवेश 25 साल तक लगातार करना होगा।
End Of Feed