बिजनेस

Bank Holiday Today: क्या आज बुधवार 3 सितंबर 2025 को बैंक बंद हैं या खुले? देखें RBI होलिडे लिस्ट

Bank Holiday Today: अगर आप आज बैंक से जुड़े काम के लिए बैंक ब्रांच में जाने की योजना बना रहे हैं, तो किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आपको बैंक छुट्टियों की जानकारी पहले से ले लेना समझदारी होगी। यहां जानिए कब-कब बैंक बंद रहेंगे (Kya aaj bank bandh hain)।

FollowGoogleNewsIcon

Bank Holiday Today : भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक कर्मा पूजा के उपलक्ष्य में आज बुधवार 3 सितंबर को झारखंड में बैंक बंद हैं (Kya aaj bank bandh hain)। देश के बाकी राज्यों में, बैंक सामान्य वर्किंग डे की तरह ही काम करेंगे। अगर आप बैंक के काम से बैंक ब्रांच जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या वित्तीय कार्य पूरे करने की योजना बना रहे हैं तो किसी भी व्यवधान से बचने के लिए इन आगामी बैंक छुट्टियों पर ध्यान दें। आरबीआई के बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक दूसरे (14 सितंबर) और चौथे शनिवार (28 सितंबर) और सभी रविवारों के अलावा, देश भर में कई बैंक शाखाएं ओणम, ईद-ए-मिलाद, नवरात्रि स्थापना और दुर्गा पूजा जैसी राज्य-विशिष्ट छुट्टियों के कारण भी बंद रहेंगी। ये राष्ट्रव्यापी अवकाश नहीं हैं, इसलिए कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे जबकि अन्य में बंद रहेंगे।

क्या आज बैंक बंद हैं (तस्वीर-istock)

Bank Holiday: सितंबर 2025 में बैंक कब बंद रहेंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश कैलेंडर के अनुसार, सितंबर 2025 में त्योहारों, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के चलते देश के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यदि आप बैंक शाखा में जाकर कोई काम निपटाना चाहते हैं या महीने के अंत के वित्तीय कार्य करने हैं, तो इन तिथियों का ध्यान रखना जरूरी है।

Bank Holiday: सितंबर 2025 में बैंक होलिडे लिस्ट

  • 3 सितंबर (बुधवार): कर्मा पूजा – रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 सितंबर (गुरुवार): फर्स्ट ओणम – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
  • 5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद / तिरुवोणम – दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, जम्मू समेत कई शहरों में बैंक बंद।
  • 6 सितंबर (शनिवार): इंद्रजात्रा और मिलाद-उन-नबी – गंगटोक, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद।
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार – जयपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।
  • 14 सितंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार – सभी राज्यों में बैंक बंद।
  • 22 सितंबर (सोमवार): नवरात्र स्थापना – जयपुर में बैंक बंद।
  • 23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जयंती – जम्मू में बैंक बंद।
  • 28 सितंबर (शनिवार): चौथा शनिवार – सभी राज्यों में बैंक बंद।
  • 29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी – अगरतला, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, रांची, पटना में बैंक बंद।
  • 30 सितंबर (मंगलवार): महा अष्टमी – उपरोक्त शहरों के अलावा भुवनेश्वर और जयपुर में भी बैंक बंद।
End Of Feed