बजट 2025

एयरलाइन कंपनियों ने किया ‘उड़ान योजना’ में संशोधन का स्वागत, बजट 2025 को लेकर ये कहा

एयरलाइन कंपनियों ने शनिवार को उडान योजना को संशोधित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया। सरकार अगले 10 साल में चार करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की मदद के लिए 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी। यात्रा प्रणाली को भविष्य के लिए और बेहतर बनाने के लिए कई पहल पेश की गई हैं जिनमें मुख्य रूप से लोगों की जरूरतों और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Union Budget 2025: एयरलाइन कंपनियों ने शनिवार को उडान योजना को संशोधित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया। इन कंपनियों ने कहा कि यह कदम हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाएगा और साथ ही समग्र आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना ने 1.5 करोड़ मध्यम वर्ग के लोगों को हवाई यात्रा का अवसर दिया है। स्पाइस जेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि बजट दूरदर्शी और मध्यम वर्ग के अनुकूल है तथा इसका उद्देश्य व्यय को बढ़ावा देना और विकास को प्रोत्साहित करना है।

एयरलाइन कंपनियों ने किया ‘उड़ान योजना’ में संशोधन का स्वागत

10 साल में 4 करोड़ यात्री

उन्होंने बयान में कहा, "संशोधित उड़ान योजना के शुरू होने से भारत में विमानन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आयेगा। यह पहल न केवल दूरदराज के क्षेत्रों में हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाएगी, बल्कि आर्थिक वृद्धि और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाएं और अधिक सशक्त होंगी।" सरकार अगले 10 साल में चार करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की मदद के लिए 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी।

End Of Feed