बजट 2025

Budget 2025: चीन-पाकिस्तान के मुकाबले भारत का रक्षा बजट कितना?

Pakistan vs China vs India Defence Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। उन्होंने रक्षा खर्च के रूप में 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो चालू वित्त वर्ष के 6.22 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की तुलना में मामूली वृद्धि है। यह बजट पाकिस्तान और चीन की तुलना में कितना है।

FollowGoogleNewsIcon

Pakistan vs China vs India Defence Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सेक्टर्स को बढ़ावा देने के मकसद से कई योजनाओं की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य, देशभर में रोजगार से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक, हर चीज को बढ़ावा देना है। इतना ही नहीं तेजी से बदल रहे क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य के बीच सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के बीच भारत ने 2025-26 के लिए रक्षा खर्च के रूप में 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो चालू वित्त वर्ष के 6.22 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की तुलना में मामूली वृद्धि है। आइए जानते हैं हमारे सबसे बड़े 'दुश्मन' पाकिस्तान और चीन के मुकाबले भारत का रक्षा बजट कितना है।

भारत का रक्षा बजट कितना?

भारत का रक्षा बजट

वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए रक्षा खर्च के रूप में 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए। पूंजीगत व्यय के लिए कुल 1,92,387 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जिसमें बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य उपकरण खरीदना शामिल है। वर्ष 2024-25 में पूंजी परिव्यय 1.72 लाख करोड़ रुपये था और संशोधित अनुमान के अनुसार यह राशि 1,59,500 करोड़ रुपये है, जो बताता है कि लगभग 13,500 करोड़ रुपये की राशि अभी तक खर्च नहीं की गई है। अगले वित्त वर्ष के लिए दैनिक कामकाज और वेतन संबंधी राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं।

वर्ष 2025-26 में रक्षा बजट के लिए आवंटन अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 1.91 प्रतिशत होने का अनुमान है। पूंजीगत व्यय के तहत विमान और एरोनोटिक्स इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है। नौसेना गोदी परियोजनाओं के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अलग से आवंटन किया गया है। साल 2024-25 में सरकार ने रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए।

End Of Feed