बजट 2025

Budget 2024 Expectations: इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमीनियम और लिथियम सेल पर मिले सपोर्ट, वित्त मंत्री से ICC की मांग

Budget 2024 Expectations: आईसीसी का कहना है कि इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमीनियम और लिथियम सेल सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू उद्योग की वृद्धि के लिए सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Budget 2024 Expectations:सरकार को घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इस्पात, सौर बैटरी, एल्यूमीनियम और लिथियम सेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सीमा शुल्क में बदलाव करना चाहिए। इस बात का सुझाव इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने दिया है। उद्योग जगत के संगठन के अनुसार इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमीनियम और लिथियम सेल सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू उद्योग की वृद्धि के लिए सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

बजट से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें

सीमा शुल्क में क्यों बदलाव जरुरी

आईसीसी के अध्यक्ष अमेय प्रभु ने कहा कि इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमीनियम और लिथियम सेल सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू उद्योग की वृद्धि के लिए सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है। प्रभु ने कहा कि इन विशिष्ट क्षेत्रों में समग्र रूप से सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और भारत को विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की अपार संभावनाएं हैं।

मिश्रित पेट्रोलियम गैस पर घटे शुल्क

End Of Feed