बिजनेस

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने Dove, Horlicks, Kissan Jam और Lifebuoy की कीमतें घटाईं, 22 सितंबर से लागू

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है, कंपनी के 22 सितंबर से Dove शैम्पू, Horlicks, Kissan Jam और Lifebuoy साबुन जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे। कंपनी ने कई पैक साइज की कीमतों में कटौती की है, कंपनी के इस फैसले से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ हल्का होगा।

FollowGoogleNewsIcon

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए अपने कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 22 सितंबर से Dove शैम्पू, Horlicks, Kissan Jam और Lifebuoy साबुन जैसे ब्रांड्स सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे।

HUL

नई कीमतों के मुताबिक, 340 मिलीलीटर की Dove शैम्पू की बोतल अब ₹435 में मिलेगी, जो पहले ₹490 थी। इसी तरह, 200 ग्राम का Horlicks अब ₹110 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹130 थी। वहीं 200 ग्राम Kissan Jam की कीमत ₹90 से घटकर ₹80 कर दी गई है। इसके अलावा, Lifebuoy साबुन का 4 पैक (हर एक 75 ग्राम) अब ₹60 में मिलेगा, जबकि पहले यह ₹68 का था।

कब से मिलेंगे सस्ते प्रोडक्ट

मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार कंपनी ने बताया कि नए स्टॉक धीरे-धीरे बाजार में उपलब्ध होंगे, जिन पर बदला हुआ अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) या फिर बढ़ा हुआ ग्रामेज़ साफ तौर पर दर्ज होगा। यह कदम उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

End Of Feed